Skip to main content

Nonu's first fall


(First written on my cell, on 11/10/08, date of event)

In over enthusiasm to practice her new found ability of taking a double turn on the bed; trying a trick newly learnt, using an unattended moment from her ever so watchful Ma, Nonu had her first fall from the bed. While our hearts were in our respective mouths and we did what we could under the circumstances in our adult wisdom, I shouted, her mother sobbed, while the small bundle which precipitated the catastrophe was back to her usual toothless grin and playful charms in not more than a minute of being held in the comfort of her mother's arms. A big truth gapes at me, how idiotic we adults respond to crisis, shouting like crazy, and crying like a wimp, and the child responds with a resilience and a will to move on without blaming anyone. I know, no matter how much I try, I will not always be there to protect her, all I can do is pray that this mature way of handling crisis like a child will stay with her through all her life. 

Comments

Popular posts from this blog

पुस्तक समीक्षा - मैं मुन्ना हूँ - लेखक - मनीष श्रीवास्तव

  जिस प्रकार वनस्पति घी डालडा होता है , जैसे प्रतिलिपि ज़ेरॉक्स होती है , मनीष श्रीवास्तव जी श्रीमान जी होते हैं। कम लोगों को पाठकों का इतना स्नेह प्राप्त होता है , जो उनके कृतित्व एवं लेखन से आगे निकल जाता है। इसका कारण उनके लेखन में   सत्य का प्रतिबिम्ब परिलक्षित होना होता है जो पाठक ने उनके व्यक्तित्व में देखा सुना हो। लेखन मेरी दृष्टि में वह माध्यम होता है जिसके द्वारा अपने सत्य को वह कपोल कल्पना का आवरण पहना कर सार्वजनिक कर देता है और आत्मा को एक पिशाच के बोझ से मुक्त कर पाता है। कलम के माध्यम से लेखक वह कहने का साहस जुटा पाता है जिसे अन्यथा वह संभवतः न कह पाए।जब कोई कृति यह कर पाती है तो वह न केवल लेखक की आत्मा के पिशाच हटाती है वरन पाठक की आत्मा के धागों पर लगी गिरहें भी खोल देती है और उसके मानस को मुक्त कर देती है।   इस दृष्टि से मनीष की यह पुस्तक " मैं मुन्ना हूँ " अपने दायित्व का पूर्णता से निर्वाह करती ...

शासन, न्याय, दंड और न्यायपालिका - बुलडोज़र न्याय

  दण्ड : शास्ति प्रजा : सर्वा दण्ड एवाभिरक्षति। दण्ड : सुप्तेषु जागर्ति दंडम धर्म विदुर्बुधा : ।। - मनु स्मृति   ‘ वास्तव में दण्ड ही प्रजा पर शासन करता है , दण्ड ही प्रजा की रक्षा करता है , जब प्रजा सोती है , दण्ड ही जागृत रहता है , इसी कारण विद्वान दण्ड को ही राजा का प्रमुख कार्य मानते हैं। ’  मनु स्मृति का यह श्लोक मानव सभ्यता के प्रारम्भिक काल में लिखा गया और आज भी उतना ही सामयिक है जितना शताब्दियों पूर्व था। जिस समाज में आम नागरिक अपनी सुरक्षा के प्रति निश्चिंत होता है और स्वयं शस्त्र नहीं धारण करता है , वह समाज सशक्त शासन के लिए जाना जाता है , जहाँ सत्ता प्रजा के सबसे निर्बल व्यक्ति के अस्तित्व एवं अधिकार के लिए कर्मशील हो। समाज में शासन और शासित का विभाजन इसी मूल सहमति के आधार पर निर्मित होता है और पश्चिम से आयातित सभ्यताओं को छोड़ दें तो एक सुसंस्कृत समाज में प्रत्येक आम नागरिक सैनिक नहीं होता है।   वर्तमान में ...

Holy Cow!! Indian Media and the Reporting of Riots

A man walks into metro station, shoot himself. The story is a footnote on some inside pages of the newspaper. Even if someone reads it, it is security lapse which stands out. The dead doesn’t evoke attention, let alone sympathy. Without personalization, it is a lame news. I am not a journalist. I am not even a student of journalism in proper sense. If I go by the wise words by Anne Lamott , and analyze the reports, the intent and interest of the journalist stands open for scrutiny. A murder in Dadri, sad as it is, outcome of rumor or fact, is reported way differently from the way, the gory murder of a reporter in same state or killing of a soldier in same state is reported. Annie Lamott tells us that we need to be presented with the actors in a story with human perspective, that what they were as human beings, beyond a statistics or a name. We know the man murdered in Dadri was doing errands for the village, a soft-spoken man, who, with hard work did well to place his kids in...