Skip to main content

Resurrecting Hinduism- Without Embarrassment

I have been pondering about the sense of despondency, the sense of shame which has been imposed on the Hindu thoughts in Indian society. Every act of faith has to be explained, justified. When partition happened, Muslims fought and obtained an independent Nation, while the other large chunk of population, which, in spite of numerical supremacy, was subjugated for centuries, got India. In line with inherent openness and flexibility of Hinduism, India became a secular nation. This is a matter of pride, since it acknowledged the basic secular nature of Sanatan Dharm. However, as things would evolve, vested political interests considered India as unfinished agenda standing in the path of a religious empire being built world-wide. Through a well-calculated intellectual conspiracy of neglect and vilification, it came to a stage that modern Hindus where embarrassed of their religion and apologetic of their faith. This neglect also resulted in the religion being left to the guardianship of unworthy people, who gained power through rogue ritualistic society, which was totally inconsistent with Hinduism. We are not the people of the book, we are the people of intellect, who are to write new books for newer times. This fluidity, this ability to re-invent ourselves is a matter of our pride. Ours is a nation built on rational thought and intense intellect.We cannot allow ourselves to be either fanatic or apologetic. Let us be a proud scholar. That is what Hindutva is. When every matter of our faith is being questioned, every ritual being trampled for political reasons, we need to rise above mockery and regain the moral position which once belonged to us. As a religion to restrict itself to answering inner, existential question in stead of being a tool of polity, when we prayed environment, the water, the trees, the animals. We are the nation of Adi Yogi, the Pashupati, the ArdhNarishwar. Animal Rights, secularism and feminism is essence of Hinduism and are not foreign concepts. Let us once again be proud of it. Here is my poem. Hope you will like it. Faith is always internal, fanaticism is always external. Faith wins by being steadfast and unapologetic; fanaticism wins by defeating competing faiths. 

मैं हिन्द का हिन्दू बच्चा हूँ

मैं हिन्द का हिन्दू बच्चा हूँ 
मैं शांत हूँ किन्तु सच्चा हूँ 
ये देश मेरा, सब लोग मेरे 
पर संकोची सा रहता हूँ 
छुप छुप के मंदिर जाता हूँ 
'हे राम' भी मन में कहता हूँ। 

इस देश के बौद्धिक लोगों ने 
वो शर्म सिखाई हैं मुझको 
सदियों का गौरव मिटा दिया 
वो हार पढ़ायी है मुझको। 

जो घंटों की झंकार तले 
 हर शाम को दीप जलाता है,
जो लाल सिंदूरी पत्थर पर 
श्रध्दा से शीश नवाता है। 

मैं ज्ञान का प्यासा भिक्षुक हूँ 
मैं घाट भोर की कासी का ,
मैं बस्तर का गणपति-भक्त, मित्र 
मैं अक्षुण दर्प बनवासी का। 

मैं केरल से आया शंकर हूँ 
मैं अटल, अटूट, निरंतर हूँ। 
मैं महाकाल की मस्ती हूँ 
जो उजड़ बसी वह बस्ती हूँ। 

संस्कृत का स्मरण नहीं मुझको 
अंग्रेज़ी ने मुझे अपनाया नहीं। 
तुम शब्द-वीर, मैं सरल सत्य 
मैं सत्ता केंद्र में आया नहीं। 

संपादक का स्नेह नहीं मुझको 
साहित्य में मेरा स्थान नहीं। 
वह धर्म जो सदियों रहा अमर 
उस धर्म का मुझे ही ज्ञान नहीं। 

एक मूक बधिर कोलाहल हूँ 
एक लज्जित सा इतिहास हूँ मैं। 
केशव का गीता सार हूँ मैं 
या अनवरत राम - वनवास हूँ मैं। 

सिंह- मित्र बाल भरत  हूँ मैं 
या भूला हुआ दुष्यंत हूँ मैं। 
भारतवर्ष का नव-आरम्भ हूँ मैं 
या आर्यव्रत का अंत हूँ मैं। 

यह मौन कभी जो मुखर हुआ 
यह मलिन कभी जो प्रखर हुआ 
यह तुमसे मुझसे पूछेगा 
क्यों खुद पे तुम शर्मिंदा हो 
एक बार तो कह दो ज़िंदा हो। 

(c) Saket Suryesh


Comments

Popular posts from this blog

पुस्तक समीक्षा - मैं मुन्ना हूँ - लेखक - मनीष श्रीवास्तव

  जिस प्रकार वनस्पति घी डालडा होता है , जैसे प्रतिलिपि ज़ेरॉक्स होती है , मनीष श्रीवास्तव जी श्रीमान जी होते हैं। कम लोगों को पाठकों का इतना स्नेह प्राप्त होता है , जो उनके कृतित्व एवं लेखन से आगे निकल जाता है। इसका कारण उनके लेखन में   सत्य का प्रतिबिम्ब परिलक्षित होना होता है जो पाठक ने उनके व्यक्तित्व में देखा सुना हो। लेखन मेरी दृष्टि में वह माध्यम होता है जिसके द्वारा अपने सत्य को वह कपोल कल्पना का आवरण पहना कर सार्वजनिक कर देता है और आत्मा को एक पिशाच के बोझ से मुक्त कर पाता है। कलम के माध्यम से लेखक वह कहने का साहस जुटा पाता है जिसे अन्यथा वह संभवतः न कह पाए।जब कोई कृति यह कर पाती है तो वह न केवल लेखक की आत्मा के पिशाच हटाती है वरन पाठक की आत्मा के धागों पर लगी गिरहें भी खोल देती है और उसके मानस को मुक्त कर देती है।   इस दृष्टि से मनीष की यह पुस्तक " मैं मुन्ना हूँ " अपने दायित्व का पूर्णता से निर्वाह करती ...

शासन, न्याय, दंड और न्यायपालिका - बुलडोज़र न्याय

  दण्ड : शास्ति प्रजा : सर्वा दण्ड एवाभिरक्षति। दण्ड : सुप्तेषु जागर्ति दंडम धर्म विदुर्बुधा : ।। - मनु स्मृति   ‘ वास्तव में दण्ड ही प्रजा पर शासन करता है , दण्ड ही प्रजा की रक्षा करता है , जब प्रजा सोती है , दण्ड ही जागृत रहता है , इसी कारण विद्वान दण्ड को ही राजा का प्रमुख कार्य मानते हैं। ’  मनु स्मृति का यह श्लोक मानव सभ्यता के प्रारम्भिक काल में लिखा गया और आज भी उतना ही सामयिक है जितना शताब्दियों पूर्व था। जिस समाज में आम नागरिक अपनी सुरक्षा के प्रति निश्चिंत होता है और स्वयं शस्त्र नहीं धारण करता है , वह समाज सशक्त शासन के लिए जाना जाता है , जहाँ सत्ता प्रजा के सबसे निर्बल व्यक्ति के अस्तित्व एवं अधिकार के लिए कर्मशील हो। समाज में शासन और शासित का विभाजन इसी मूल सहमति के आधार पर निर्मित होता है और पश्चिम से आयातित सभ्यताओं को छोड़ दें तो एक सुसंस्कृत समाज में प्रत्येक आम नागरिक सैनिक नहीं होता है।   वर्तमान में ...

Holy Cow!! Indian Media and the Reporting of Riots

A man walks into metro station, shoot himself. The story is a footnote on some inside pages of the newspaper. Even if someone reads it, it is security lapse which stands out. The dead doesn’t evoke attention, let alone sympathy. Without personalization, it is a lame news. I am not a journalist. I am not even a student of journalism in proper sense. If I go by the wise words by Anne Lamott , and analyze the reports, the intent and interest of the journalist stands open for scrutiny. A murder in Dadri, sad as it is, outcome of rumor or fact, is reported way differently from the way, the gory murder of a reporter in same state or killing of a soldier in same state is reported. Annie Lamott tells us that we need to be presented with the actors in a story with human perspective, that what they were as human beings, beyond a statistics or a name. We know the man murdered in Dadri was doing errands for the village, a soft-spoken man, who, with hard work did well to place his kids in...